Adipurush की रिलीज से पहले कृति अक्सर ट्रेडीशनल लुक में ही दिखाई दे रही हैं। हालांकि कृति सेनन 12 जून को ब्लू फटी जींस और ब्लैक टॉप में नज़र आईं, ब्लैक गॉग्ल्स के साथ उन्होंने पैपराजी को पोज दिए ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kriti Sanon, Prabhas are busy promoting the Adipurush : आदिपुरुष में सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन इस समय मूवी के प्रमोशन के लिए हर तरह का जतन कर रहीं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस माता सीता के मंदिर पहुंची थी। यहां उनकी सिंपलसिटी ने फैंस का दिल जीत लिया था।
हालांकि कृति सेनन अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर कैजुअल लुक में स्पॉट होती है । पिछले कुछ दिनों से वे अक्सर ट्रेडीशनल लुक में ही घर से बाहर निकल रहीं है, लेकिन 12 जून को कृति ब्लू फटी जींस और ब्लैक टॉप में नज़र आईं। ब्लैक गॉग्ल्स के साथ उन्होंने पैपराजी को पोज दिए। देखें वीडियो...