आदिपुरुष फिल्म के क्रू मेंबर ने दर्शकों, पत्रकारों के साथ इंटरेक्शन के दौरान पूरी सावधानी बरती । सभी आर्टिस्ट ने बहुत सधे अंदाज में अभिवादन किया । वहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने सधे हुए शब्दों में मूवी का प्रमोशन किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Adipurush Trailer Launch । रामायण पर बेस्ड आदिपुरुष मूवी का ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर सैफ अली खान को छोड़कर पूरी टीम मौजूद रही । इस मौके पर प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, डायरेक्टर ओम राउत सहित सभी मेंबर ट्रेडीशनल लुक में पहुंचे थे। फिल्म के क्रू मेंबर ने दर्शकों, पत्रकारों के साथ इंटरेक्शन के दौरान पूरी सावधानी बरती । सभी आर्टिस्ट ने बहुत सधे अंदाज में अभिवादन किया । वहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने जब मीडियाकर्मियों से बात की तब भी उन्होंने सधे हुए शब्दों में मूवी का प्रमोशन किया।
आदिपुरुष के टीम मेंबर का बयान
आदिपुरुष के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय गुलशन कुमार को याद करते हुए कहा, ‘पिता जी की धार्मिक फिल्मों और भजनों में बहुत रुचि थी, जब मेरे पास आदिपुरुष का प्रस्ताव आया तो मुझे लगा कि मुझे लगा कि ये मेरे दिवंगत पिता का ही कोई इशारा है। हमने इस फिल्म के लिए हां कह दी। कृति सेनन ने सीता के किरदार निभाने पर खुद धन्य बताया। कृति ने कहा कि हम इंसान हैं। अगर कुछ भूल चूक हो गई हो तो कृपया माफ कर दीजिएगा। ’प्रभास ने कहा कि हमने ये मूवी प्रेम और सम्मान के साथ बनाई है।