Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान से भारत आए सिंगर ने पहलगाम हमले पर की ये डिमांड

Published : Apr 24, 2025, 05:10 PM IST
adnan sami

सार

पहलगाम नरसंहार पर अदनान सामी ने भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होने का आह्वान किया।

Pahalgam Terror Attack : 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं का नरसंहार किया था । इसमें 26 लोगों को बेरहमी से मार दिया गया था। अब पाकिस्तानी पिता की संतान और पॉप्युलर सिंगर अदनान सामी ने इस नृशंस नरसंहार की निंदा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके खिलाफ लंबा चौड़ा नोट लिखा है।

पहलगाम में हुआ सामूहिक नरसंहार

पहलगाम हमले में 26 हिंदु मारे गए हैं। आतंकियों ने पहले यहां मौजूद पर्यटकों का नाम पूछा, फिर उनसे कलमा पढ़ाया गया। कुछ लोगों का पेंट उतरवाकर हिंदु है या मुसलमान ये जांच भी की गई। इसके बाद चुनचुनकर हिंदुओं को मारा गया । पूरी दुनिया में इस वीभत्स हत्याकांड की निंदा की जा रही है। पाकिस्तानी पिता की संतान और अब भारतीय नागरिकता लेने वाले सिंगर अदनान सामी ने वारदात के खिला फ अपना रोष प्रकट किया है।

अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा

अदनान सामी इस नरसंहार में मारे गए शुभम द्विवेदी और उनकी रोती बिलखती पत्नी की फोटो शेयर करते हुए गुस्सा भरा पोस्ट किया है। उन्होंने ने लिखा, 'पहलगाम तो जन्नत जैसी जगह है, यहां नफरत और हिंसा ने इसे ना केवल गंदा किाय, बल्कि बदनाम भी कर दिया है। सिंगर ने कहा चीर के पेड़ों से लदे पहाड़ एब चीत्कार कर रहे हैं। कितने मासूम और भोलेभाले लोगों की जान ले ली गई। अब जिंदा लोगों के आंखों में ताजिंदगी बस आंसू, दर्द और यादें ही रह गई हैं।

अदनान सामी ने बताया इंसानियत पर हमला

अदनाम सामी ने कहा कि, 'ये अटैक पूरी इंसानियत पर हमला है, ये दृश्य जिसने भी देखे उसका दिल टूट गया। उन्होंने आतंकियों की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंसान इतनी नीचता और हैवानियत पर कैसे उतर सकता है? जिस नेचर ने हमें शांति दी, उसकी गोद लहुलुहान है। ये ऐसी घटना है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. ये तस्वीरें अब इतिहास में क्रूरता और बर्बरता की पहचान बन गई है। कितने लोगों की जान गई है, उनके परिवार अब हमेशा के लिए इस पीड़ा के साथ जीने को मजबूर हैं।

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़े

अदनान सामी ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं। वहां घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी उन्होंने की है। सिंगर ने कहा कि अब बस बहुत हुआ, वक्त आ चुका है कि सभी मिलकर आतंक के इस चैप्टर को हमेशा के लिए खत्म कर दें। भारत में शांति के लिए एकजुट होकर आतंकियों के खिलाफ खड़ा होना जरूरी है.

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल