फिल्मफेयर पाने के बाद आलिया भट्ट ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, पति रणबीर कपूर और बेटी के लिए लिखी खास बात

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला है। इस जीत के बाद आलिया ने कुछ फोटोज शेयर कर थैंक्यू नोट लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया भी अदा किया है।

Anshika Shukla | Published : Apr 29, 2023 11:07 AM
15
आलिया का इमोशनल नोट

आलिया ने अवॉर्ड नाइट की फोटोज शेयर कर लिखा, 'जिस दिन हमनें फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म की थी, उस दिन मेरे हाथ कांप रहे थे। उस समय मेरा दिल भर आया था। मुझे याद है मैंने अपने क्रू से कहा था कि मुझे ये नहीं पता की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, लेकिन इस फिल्म को शूट करने का एक्सपीरियंस मुझे हमेशा याद रहेगा।'

25
फिल्म के बाद आलिया के अंदर आए कई बदलाव

आलिया ने आगे लिखा, ‘मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है। वहीं संजय सर के गाइडेंस ने भी मुझे काफी कुछ सिखाया है और इस वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। जब मैं उस सेट से बाहर निकली, तो मुझे लगा कि एक इंसान के तौर पर मुझमें काफी बदलाव आए और ये सब कुछ सिर्फ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मेरे पास इतनी अच्छी टीम है।’

35
आलिया ने संजय लीला भंसाली को कहा धन्यवाद

आलिया लिखती हैं, 'गंगू मेरी जान मेरा ऑलटर इगो है! और ये सिर्फ संजय सर की वजह से है। संजय सर मुझपर इतना भरोसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी वजह से मैं खुद पर भरोसा कर पाई। मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगी। मैंने हमेशा कहा है कि आप दुनिया को जादू से विश्वास दिलाते हैं। अगर इस जर्नी में मैं आपके जितना आधा मेहनती, आधा काम और डेडिकेटेड हो पाती हूं, तो मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझूंगीं।'

45
आलिया हुईं इमोशनल

आलिया आगे लिखती हैं, 'मैं अपनी ऑडियंस, अपने फैंस और अपनी का भी धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे बेहतर और बेहतर काम करने की प्रेरणा दी। मेरी पूरी टीम, मैं सिर्फ आपकी वजह से हूं। और आखिरकार मेरा परिवार जिसने हमेशा मुझे जमीन से जोड़े रखा।'

55
रणबीर करते हैं आलिया को मोटिवेट

आलिया ने धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मम्मा, पापा, तन्ना आई लव यू! मेरे सास-ससुर जिनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है और मेरे पति, जो दिन भर मेरी बातें सुन कर भी नहीं थकते। चाहे मैं कितना भी डाउन फील करूं, लेकिन वो हमेशा मुझे मोटिवेट करते हैं और इसलिए मैं उनको थैंक यू कहना चाहूंगी। और मेरी बेबी गर्ल जो उस समय तो मेरे साथ नहीं थी, लेकिन मेरी जिंदगी में तुम हो इसके लिए मैं हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos