Saiyaara X Review: फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, अहान पांडे-अनीत पड्डा की केमिस्ट्री के दीवाने हुए लोग

Published : Jul 18, 2025, 11:30 AM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 12:01 PM IST
Saiyaara

सार

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' को X पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों ने कहानी, संगीत और कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ की है। कुल मिलाकर, फिल्म को भावुक और दिल को छू लेने वाली बताया गया है।

Saiyaara X Review: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक-ड्रामा फिल्म सैयारा रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। इस फिल्म के म्यूजिक के साथ-साथ इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं फिल्म को देखने के बाद X (ट्विटर) के जरिए लोग इसका रिव्यू दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि लोगों को कैसी लगी यह फिल्म..

सैयारा को कैसा मिला X (ट्विटर) पर रिव्यू

जहां एक यूजर ने लिखा, 'सैयारा मूवी रिव्यू, यह एक फ्रेश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो दिल को छू जाती है। 2 घंटा 18 मिनट की इस फिल्म का पहला हिस्सा, स्लो, इमोशनल और गानों से भरा है। वहीं इसका दूसरा हिस्सा बेहद दिलचस्प है। यह क्लासिक मोहित सूरी स्टाइल है। यह फिल्म खूब कमाई करने वाली है।

 

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सैयारा मूवी रिव्यू, यह एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है, जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। सैयारा एक भावनात्मक रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, म्यूजिक सब कुछ बहुत अच्छी है। दोनों एक्टर्स ने शानदार काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।’

 

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं इस समय फिल्म सैयारा देख रहा हूं। यह रोमांटिक-ड्रामा में मोहित सूरी ने अपना मैजिक बिखेर दिया है।’

 

वहीं चौथे यूजर ने लिखा, ‘मैं हर शुक्रवार को पहला दिन, पहला शो वाली फिल्में देखता हूं। इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। फिल्म सैयारा के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।’

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद