
अहमदाबाद में हुए भयानक प्लेन हादसे से हर देशवासी सहमा हुआ है। गुरुवार दोपहर क्लैश हुए एयर इंडिया के इस प्लेन में 242 लोग सवाल थे। इनमें 230 यात्री और दो पायलट समेत 12 क्रू मेम्बर्स थे। सिर्फ आम लोग ही नहीं, इंडियन फिल्मों के स्टार्स भी इस भयावह त्रासदी से दुखी हैं। सुपरस्टार सलमान खान भी हादसे से सदमे में हैं। वे मंगलवार को मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने वाले थे। लेकिन एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जानकारी सामने आने के बाद उन्होंने इस इवेंट में शामिल होने का प्लान रद्द कर दिया है।
सलमान खान, जिस इवेंट में पहुंचने वाले थे वह है 'इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL)। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पहले तक सलमान का इस इवेंट में जाना तय था, जो 12 जून के लिए ही शेड्यूल था। लेकिन जैसे ही हादसे की खबर आई तो ना सिर्फ सलमान, बल्कि ऑर्गेनाइजर्स ने भी इवेंट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। ISRL की और से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इसके ऑर्गेनाइजर्स कह रहे हैं, "आज जो हादसा हुआ, उसके बारे में आप सभी जानते हैं। यह सभी के लिए दुखद समय है। ISRL और सलमान खान इस मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े हैं। हमने आपसी सहमति से इस इवेंट को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया है। क्योंकि यह सेलिब्रेशन का समय नहीं है। हम देश के साथ खड़े हैं। मृतकों के परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।"
वीडियो के कैप्शन में ISRL की ओर से लिखा गया है, "सभी परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हम दिल से आपके साथ खड़े हैं।"
साउथ इंडियन स्टार बिष्णु मांचू 13 जून को अपनी फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर लॉन्च करने वाले थे। उन्होंने इसके लिए प्री-रिलीज इवेंट भी रखा था। लेकिन अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन के क्रैश होने के बाद उन्होंने यह प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। मांचू ने ट्विटर पर लिखा है, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों के लिए मेरा दिल टूट गया है। गहरे शोक में हम 'कन्नप्पा' का ट्रेलर एक दिन के लिए टाल रहे हैं और कल इंदौर में होने वाला प्री-रिलीज इवेंट कैंसिल कर रहे हैं। इस अकल्पनीय मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं।"
बता दें कि ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार और प्रभास जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।