फर्जी है ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की खबर! 5 तस्वीरों में देख लें सबूत
एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरें बीते 5 महीने से मीडिया में छाई हुई हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि ये कोरी अफवाह मात्र हैं। क्योंकि कपल को हाल ही में एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ देखा गया। देखें तस्वीरें...
Gagan Gurjar | Published : Dec 6, 2024 1:33 PM IST
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक की ख़बरों के बीच एक साथ नज़र आए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
ऐश्वर्या और अभिषेक की ये तस्वीरें गुरुवार (5 दिसंबर) को हुए एक हाई प्रोफाइल वेडिंग रिसेप्शन की हैं। इनमें कपल को एक-दूसरे के साथ बेहद खुश देखा जा सकता है।
अभिषेक बच्चन इन तस्वीरों में ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं, ऐश्वर्या भी उनके साथ मैच करते हुए ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं।
ऐश्वर्या और अभिषेक ना केवल साथ में पोज दे रहे हैं, बल्कि उन्हें सेल्फी लेते भी देखा जा सकता है। दिग्गज एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं।
एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय और उनकी मां वृंदा राय के साथ भी ख़ुशी-ख़ुशी पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इसी साल जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जब अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे तो उनके सेपरेशन की ख़बरों को हवा मिली थी। तब से लगातार मीडिया में उनके तलाक की ख़बरों पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन ताजा तस्वीरें उनके बारे में आ रहीं तमाम ख़बरों को गलत बताती नज़र आ रही हैं।