7 PHOTO: अंबानी की पार्टी में यूं नजर आए ऐश्वर्या-सलमान, बेटी के साथ दिखीं बच्चन बहू तो भांजी संग पोज देते दिखे भाईजान

Published : Jan 20, 2023, 02:27 PM ISTUpdated : Jan 20, 2023, 02:43 PM IST

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट गुरुवार 19 जनवरी को बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई। इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अलावा कई सेलेब्रिटी पहुंचे।

PREV
17

राधिका-अनंत की इंगेजमेंट पार्टी में ऐश्वर्या राय जहां ग्रीन और गोल्डन कलर के सूट में दिखीं तो वहीं उनकी बेटी आराध्या क्रीम और पर्पल कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

27

वहीं, सलमान खान भांजी अलीजेह के साथ पहुंचे थे। अलीजेह व्हाइट कलर के सूट में दिखीं तो सलमान ब्लू कलर के पठानी सूट में नजर आए। 

37

राधिका-अनंत की सगाई पार्टी में ऐश्वर्या राय ने बेटी के कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक करवाई। बता दें कि आराध्या कद में अब मां ऐश्वर्या से थोड़ी ही छोटी हैं। 

47

वहीं, अनंत अंबानी की सगाई पार्टी में सलमान का टशन देखते ही बन रहा था। मामा का अंदाज देख भांजी अलीजेह भी मुस्कुराती नजर आईं। 

57

राधिका-अनंत अंबानी की सगाई पार्टी में बोनी कपूर ने बेटे अर्जुन संग पोज दिए। वहीं नीतू कपूर भांजे अरमान जैन के साथ नजर आईं। नीतू कपूर बैंगनी रंग के सूट में पहुंची थीं। 

67

राधिका-अनंत की सगाई पार्टी में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे व्हाइट कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनन्या ने मांग टीका लगाया था। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। 

77

बता दें कि अनंत और राधिका का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। सगाई पार्टी में अनंत और राधिका ने मुकेश और नीता अंबानी संग यूं पोज दिए।  

ये भी देखें : 

PHOTOS: अंबानी की पार्टी में हाथों में हाथ डाले पहुंचीं श्रीदेवी की बेटियां, भाई अर्जुन कपूर ने अनन्या पांडे संग दिए पोज

Recommended Stories