जब इन 5 फिल्मों में शाहरुख खान ने एश्वर्या राय को किया था रिजेक्ट

'जोश', 'देवदास' और 'मोहब्बतें' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक साथ काम कर चुके शाहरुख़ ख़ान ने क्यों 5 फिल्मों से ऐश्वर्या को बाहर का रास्ता दिखाया?

शाहरुख़ ख़ान और ऐश्वर्या राय, 'जोश', 'देवदास' और 'मोहब्बतें' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक साथ काम नहीं किया। ऐसी 5 फिल्में थी जिनमें शाहरुख़ और ऐश्वर्या की जोड़ी साथ नजर आने वाली थी, लेकिन ऐश्वर्या के हां कहने के बावजूद शाहरुख़ ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया! इस बारे में खुद ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी अग्रवाल के चैट शो में दिए एक इंटरव्यू में बात की है, जिसका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जी हां! हैरानी की बात तो यह है कि शाहरुख़ ख़ान ने अजीबोगरीब परिस्थितियों में ऐश्वर्या राय के साथ काम करने से इनकार कर दिया। इस बारे में मुझे भी अजीब लगता है, कारण पता नहीं, ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में कहा था।

दरअसल, ऊपर बताई गई फिल्मों में भले ही यह जोड़ी एक साथ नजर आई हो, लेकिन दोनों को कभी रोमांस करने का मौका नहीं मिला। इस बात का दुख शाहरुख़ ने कुछ साल पहले 'लक्स‌ गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स' के मंच पर सार्वजनिक रूप से जाहिर किया था। 'पहली फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या ने मेरी बहन का किरदार निभाया था। दूसरी फिल्म 'देवदास' में ऐश्वर्या मुझे छोड़कर चली जाती हैं और तीसरी फिल्म 'मोहब्बतें' में उन्होंने भूत का किरदार निभाया था। लेकिन मुझे उनके साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने का मौका नहीं मिला। इस बात का मुझे बहुत दुख है', शाहरुख़ ने कहा था। आखिरकार उन्होंने 5 फिल्मों में ऐश्वर्या को रिजेक्ट कर दिया!

 

बता दें कि ऐश्वर्या और शाहरुख़ बहुत पुराने दोस्त हैं। अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए शाहरुख़ ने कहा था, 'पहले हम फिल्म के सेट पर मिलते थे। लेकिन अब हम बच्चों के स्कूल के बाहर मिलते हैं'। बता दें कि दोनों के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन आखिर में शाहरुख़ को क्या हुआ पता नहीं। ऐश्वर्या राय फिल्म 'चलते चलते' के लिए पहली पसंद थीं। लेकिन उनकी जगह रानी मुखर्जी को ले लिया गया। कहा जाता था कि ऐश्वर्या राय के सलमान खान से नाता तोड़ने के बाद शाहरुख़ ने उनकी मां की बात मानकर ऐसा किया था। इसके बाद वीर जारा फिल्म से भी ऐश्वर्या को बाहर कर दिया गया। इस तरह एक के बाद एक 5 फिल्मों से ऐश्वर्या को दूर रखा गया। इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने किया है।
 
मुझे कुछ फिल्मों से निकाल दिया गया। लेकिन मुझे अब भी कारण नहीं पता। कोई कुछ भी करे, मैं यह पूछने नहीं जाती कि यह क्या है, क्यों है। मैंने इस मुद्दे पर भी बेवजह बहस नहीं की। क्योंकि मुझमें यह जानने की उत्सुकता भी नहीं थी। हालांकि, इस इंटरव्यू के बाद कहा जाता है कि करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शाहरुख़ खान ने इस बारे में ऐश्वर्या से माफी मांगी थी। लेकिन शाहरुख़ ने ऐसा क्यों किया यह अभी भी एक रहस्य है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD