उधर Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय का Operatrion Sindoor, इधर इस एक्ट्रेस संग डिनर पर दिखे पति अभिषेक!

Published : May 22, 2025, 11:10 AM IST
Abhishek Bachchan Diana Penty On Dinner

सार

Abhishek Bachchan Spotted At Dinner With Diana Penty: ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैं, जबकि अभिषेक बच्चन को मुंबई में डायना पेंटी के साथ डिनर करते देखा गया। क्या है इस मुलाक़ात का राज?

Abhishek Bachchan Diana Penty Photos Video Viral:  ऐश्वर्या राय इन दिनों फ्रांस के कान्स शहर में चल रहे 78वें Cannes Film Festival में शामिल होने पहुंची हैं। उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ ही हैं। बुधवार को उन्होंने खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहनकर रेड कारपेट पर कदम रखा। लेकिन सबका ध्यान उनके लुक के साथ-साथ उनकी मांग में दिख रहे सिंदूर पर भी गया। लोग इसे कान्स में ऐश्वर्या का ऑपरेशन सिंदूर कहकर उनके मजे ले रहे हैं। दूसरी ओर ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन भी चर्चा में हैं। क्या वजह है आइए आपक बताते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस संग डिनर पर दिखे अभिषेक बच्चन

दरअसल, बुधवार रात जहां ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर वॉक कर रही थीं, वहीं अभिषेक बच्चन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी संग मुंबई में डिनर कर रहे थे। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक पैपराजी पेज से उनकी तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया गया है। पैपराजी योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिषेक बच्चन और डायना पेंटी की तस्वीरें शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, "अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और डायना पेंटी और उनकी फैमिली आज मुंबई के Yauatcha में दिखाई दिए। बता दें कि Yauatcha चाइनीज रेस्टोरेंट है, जो मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित रहेजा टावर में है। 

 

 

एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट में अभिषेक और डायना को गले मिलते भी देखा जा सकता है।यह बात क्लियर नहीं है कि डायना पेंटी अभिषेक बच्चन संग डिनर पर क्या कर रही थीं। लेकिन वायरल वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि यह उनके किसी कॉमन फ्रेंड की ओर से रखा गया डिनर था। क्योंकि इसमें अभिषेक और डायना के अलावा और भी कई लोग दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक डायना और बाकी लोगों से गले मिल वहां से अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

 

 

अभिषेक बच्चन और डायना पेंटी की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 6 जून को रिलीज होने जा रही है। डायना पेंटी पिछली बार ब्लॉकबस्टर 'छावा' में दिखाई दी थीं। उन्हें आगे 'सेक्शन 84' में देखा जाएगा, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी