इतने लाख का हैंडबैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए क्या है इस बैग की खासियत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें ऐश्वर्या के हाथों में एक ब्लैक कलर का बैग नजर आ रहा है। अब इस बैग की कीमत सुन सभी के होश उड़ गए हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में ऐश्वर्या को उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं।  जहां आराध्या ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं, वहीं ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में सुपर स्टाइलिश लग रही थीं। इस बीच फैंस की निगाहें उनके ब्लैक हैंड बैग पर अटक गईं। ये हैंडबैग काफी क्लासी टच दे रहा था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर इस बैग की चर्चा होने लगी।

 

ऐश्वर्या राय बच्चन के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास जो हैंड बैग था वो महंगे ब्रांड 'डोल्से और गब्बाना' का था। अभिनेत्री ने बैग को अपने ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ पेयर किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे बछड़े की खाल से बने बैग की कीमत 1845 डॉलर है। दरअसल वेबसाइट 'Farfetch' के मुताबिक, बैग की कीमत 1845 डॉलर यानी 1,53,462 रुपए है।

इतनी है ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ 776 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म में काम करने का 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वो कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपए कमाती हैं। ऐसे में वो बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती हैं। ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में देखा गया था, जो पोन्नियिन सेलवन 1 का दूसरा पार्ट थी। मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म में तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी सहित कई अन्य कलाकार भी हैं।

और पढ़ें..

जानिए 15 साल बाद 'TMKOC' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने क्यों छोड़ा शो ?

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल