इतने लाख का हैंडबैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए क्या है इस बैग की खासियत

Published : Sep 30, 2023, 06:08 PM IST
Aishwarya Rai Bachchan

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें ऐश्वर्या के हाथों में एक ब्लैक कलर का बैग नजर आ रहा है। अब इस बैग की कीमत सुन सभी के होश उड़ गए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में ऐश्वर्या को उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं।  जहां आराध्या ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं, वहीं ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में सुपर स्टाइलिश लग रही थीं। इस बीच फैंस की निगाहें उनके ब्लैक हैंड बैग पर अटक गईं। ये हैंडबैग काफी क्लासी टच दे रहा था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर इस बैग की चर्चा होने लगी।

 

ऐश्वर्या राय बच्चन के बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास जो हैंड बैग था वो महंगे ब्रांड 'डोल्से और गब्बाना' का था। अभिनेत्री ने बैग को अपने ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ पेयर किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे बछड़े की खाल से बने बैग की कीमत 1845 डॉलर है। दरअसल वेबसाइट 'Farfetch' के मुताबिक, बैग की कीमत 1845 डॉलर यानी 1,53,462 रुपए है।

इतनी है ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ 776 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म में काम करने का 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वो कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपए कमाती हैं। ऐसे में वो बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती हैं। ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में देखा गया था, जो पोन्नियिन सेलवन 1 का दूसरा पार्ट थी। मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म में तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी सहित कई अन्य कलाकार भी हैं।

और पढ़ें..

जानिए 15 साल बाद 'TMKOC' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने क्यों छोड़ा शो ?

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के 8 स्टार की रियल एज कितनी, 2 में दो साल का अंतर-एक तो 20 की भी नहीं
Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक