Aishwarya Rai Bachchan Spotted At Airport. बीती रात ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने रवाना हुईं। उन्हें बेटी आरध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन्स से घिरी नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है। मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ नजर आईं। ऐश्वर्या राय को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने को लेकर होड़ लग गई। कुछ के साथ तो ऐश्वर्या राय ने सेल्फी क्लिप करवाई लेकिन फिर भीड़ बढ़ती देखकर उन्होंने लोगों को इग्नोर किया। इतना ही नहीं वह अपनी बेटी आराध्या को भी प्रोटेक्ट करती नजर आई। ऐश्वर्या राय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जो जकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने ऐश्वर्या राय को बेटी की हेयरस्टाइल चेंज करने की सला दी तो कुछ ने आराध्या को कार्टून तक कह दिया। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले 20 साल से कान्स में हिस्सा ले रही है। वे जल्दी ही रेड कारपेट पर नजर आएंगी। रेड कारपेट पर उनका लुक देखने के लिए लोग हमेशा क्रेजी रहते हैं।