अजय देवगन हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे, इस दौरान एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया । इसके बाद सिंघम स्टार उखड़ गए। उन्होंने ज़ोर से हाथ छिटका। इसके बाद उस फैंस को आंखें तरेरकर देखा ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । आज यानि 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे पर भारी भीड़ घर के गेट पर मौजूद थी। अपने फैंस से मिलने के लिए अजय देवगन बाहर आए। व्हाइट शॉर्ट कुर्ता और डेनिम जींस में भोला स्टार बेहद हैंडसम लग रहे थे। वो जैसे ही बाहर आए एक बच्चे ने उन्हें गुब्बारा गिफ्ट किया । इसके बाद अजय थोड़ा और आगे आए। इस दौरान जब वे हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे तोएक शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया । इसके बाद सिंघम स्टार उखड़ गए। उन्होंने ज़ोर से हाथ छिटका। इसके बाद ज़बरदस्ती हाथ पकड़ने वाले फैंस को आंखें तरेरकर देखा । उनके इस गुस्से से कुछ देर के लिए पैपराज़ी भी सकते में आ गए ।