Singham Again REVIEW: चुलबुल-सिंघम ने मिलकर लूटी लाइमलाइट, जानिए कैसी है फिल्म?

अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं इसका रिव्यू..

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्शन, एंटरटेनमेंट और ड्रामा...रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में आपको ये सब कुछ देखने को मिलेगा। दिवाली पर रिलीज हुई इस मूवी को देखकर आपको रामायण की भी याद आएगी। रामायण में जिस तरह से रावण मां सीता का अपहरण कर लेता है, उसी तरह से इसमें भी हीरोइन को विलेन किडनैप कर ले जाता है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे बड़े सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं। पूरे परिवार के साथ देखने के लिए यह फिल्म एक दिवाली के लॉन्ग वीकेंड का बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का पूरा रिव्यू..

फिल्म की कहानी क्या है

फिल्म DCP बजीराव सिंघम (अजय देवगन) के ही इर्द गिर्द घूमती है, जो पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) को आधुनिक युग के रावण, ज़ुबैर (अर्जुन कपूर) से बचाने की कोशिश करता है। जैसे, रावण सीता का अपहरण कर लेता है, उसी तरह से जुबैर अवनी को उठा ले जाता है और फिर फिल्म में असली ड्रामा शुरू होता है। इसके बाद बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी अवनी को बचाने के लिए जुबैर से पंगा लेता है। इस दौरान सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), सिंबा (रणवीर सिंह), सत्या बाली (टाइगर श्रॉफ) और शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) उसका सपोर्ट करते हैं। इसमें कई ऐसे सीन आते हैं, जब आप हंसने पर भी मजबूर हो जाते हैं। वहीं इसके बाद चुलबुल पांडे (सलमान खान) की एंट्री होती है। ऐसे में बजीराव सिंघम अपनी अपनी पत्नी अवनी को कैसे बचाता है, यह देखने के लिए आपको अपने नजदीकी थिएटर्स में इस फिल्म को देखना पड़ेगा।

Latest Videos

कैसा है 'सिंघम अगेन' का डायरेक्शन?

रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को इतनी खूबसूरती से पेश किया है कि दर्शकों को लगता है कि वो इस युग की रामायण को देख रहे हैं। रामायण की महत्वपूर्ण घटनाएं, जैसे सीता का अपहरण और हनुमान द्वारा लंका में आग लगाना, को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है। वहीं इन्हें देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसके साथ ही फिल्म के सॉन्ग भी लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट का डबल डोज है 'सिंघम अगेन'

वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो, अजय देवगन ने अपनी भूमिका में जान डाल दी है। जबकि करीना कपूर ने रोल को जबरदस्त तरीके से निभाया है। हालांकि, अर्जुन कपूर कुछ सीन्स में कमजोर दिखे। वहीं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया है। यह फिल्म एंटरटेनमेंट का डबल डोज है। ऐसे में हम इसे 3.5 स्टार्स देते हैं।

और पढ़ें..

Singham Again Twitter Review: अजय का एक्शन-ड्रामा-धमाका, Mind Blowing कैमियो

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts