अजय देवगन और काजोल की 19 साल की बेटी न्यासा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं और अब एक बार फिर वे इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर हैं। वजह है सबके सामने मां की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करना।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की पत्नी काजोल (Kajol) और बेटी न्यासा (Nysa) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसकी वजह से न्यासा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के शुभारंभ सत्र के दूसरे दिन यानी शनिवार का है। सेरेमनी में मां-बेटी साथ में पहुंची थीं। दोनों ने रेड कार्पेट पर वॉक भी साथ में किया। इस दौरान काजोल और न्यासा ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। लेकिन वायरल वीडियो में यह भी साफ़ दिख रहा है कि संभवतः जब काजोल न्यासा से सोलो पोज के लिए कहती हैं तो वे उनकी रिक्वेस्ट को नजरअंदाज़ करते हुए वहां से चली जाती हैं। इंटरनेट यूजर्स को न्यासा का बर्ताव देखकर नाराजगी जता रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आज की जनरेशन पैरेंट्स के साथ फोटो लेने में इंट्रेस्टेड नहीं है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये आजकल के बच्चे कैसे सबके सामने मां-बाप की इन्सल्ट कर देते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "ये हर वक्त टल्ली लगती है।" एक यूजर का कमेंट है, "यह हमेशा अपनी मां को शर्मिंदा करती है।" खैर, बता दें कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में काजोल ने न्यासा की बोल्डनेस पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व महसूस होता है। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें…
अंबानी की पार्टी में बीवी की ड्रेस सही करते दिखे शाहिद कपूर, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे मजे
इंडिया के 8 सबसे अमीर कॉमेडियन, लिस्ट में इस नंबर पर हैं कपिल शर्मा
अजय देवगन की 7 सबसे महंगी कारें, एक SUV खरीदने वाले तो वे भारत के पहले शख्स हैं
'कोई तुम्हारी बीवी के साथ ऐसा करे तो कैसा लगेगा?' विदेशी मॉडल के साथ वरुण धवन की हरकत पर भड़के लोग