अजय देवगन और काजोल की जोड़ी हिट रही है। दोनों रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं। दोनों 9 फिल्मों में लीड एक्टर और एक्ट्रेस रहे हैं। प्यार तो होना ही था, इश्क, दिल क्या करे, राजू चाचा, गुंडाराज, हलचल, यूमी और हम, तान्हाजी, विघ्नहर्ता श्री सिद्धिविनायक शामिल हैं।