Son Of Sardaar 2 Teaser: एक्शन के साथ कॉमेडी लाजवाब, पूरे टीजर में एक डायलॉग ने मचाया धमाल

Published : Jun 26, 2025, 02:10 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 02:27 PM IST
Son Of Sardaar 2 Teaser Out

सार

Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आए टीजर में सिर्फ एक डायलॉग ही सुनाई दे रहा है। फिल्म इसी साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Son Of Sardaar 2 Teaser Out: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे है। फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए अजय ने अपनी फिल्म का टीजर रिलीज किया है, जो काफी धमाकेदार है। फिल्म की पहली झलक में पूरी स्टार कास्ट दिखाई गई है। टीजर को देखकर कहा जा रहा है कि ये एक्शन के साथ कॉमेडी से भरी पड़ी फिल्म है। अजय एक बार फिर जस्सी रंधावा के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर पंजाबी लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। टीजर के आखिरी में अजय मजाकिया अंदाज में कहते हैं-पाजी कदी हंस भी लिया करो। फिल्म का टीचर अजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- सरदार की एंट्री का काउंटडाउन आज से शुरू, सरदार एंड कंपनी के पागलपन में आपका स्वागत है। #SonOfSardaar2 इस साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।

 

क्या है सन ऑफ सरदार 2 के टीजर में

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आया टीजर काफी मजेदार है। टीजर पूरी तरह से पंजाबी रंग में रंगा नजर आ रहा है। अजय एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। टीजर में दिखाया गया है कि जस्सी यानी अजय देवगन एक विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाते हैं और वहीं से सारे स्यापे शुरू हो जाते हैं। इसके आखिर के अजय 2 मिस्ट्री टैंक पर खड़े नजर आ रहे हैं। टीजर में फिल्म के किरदारों का परिचय भी करवाया है। अजय जहां जस्सी के रोल में दिखेंगे तो लीड एक्ट्रेस मृमाल ठाकुर राबिया का किरदार निभाती नजर आएंगी। राजा का किरदार फिल्म में रवि किशन ने निभाया है। इनके अलावा संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे और नीरू बाजवा ने भी फिल्म में खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। टीजर में एक्टर मुकुल देव की झलक भी दिखी, जिनका हाल ही निधन हो गया था।

25 जुलाई को रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई को रिलीज होगी। इसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा सहित एएफ फिल्म्स, जियो स्टूडियो और टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। अजय की ये मल्टी स्टारर फिल्म है, इसमें संजय दत्त, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, साहिल मेहता, मुकुल देव, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर नजर आएंगे। हालांकि, संजय दत्त की झलक ना तो फिल्म के पोस्टर में और ना ही टीजर में कहीं नजर आईं। बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 में आई इसी नाम की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी