
Ajay Devgn Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 (Raid 2) फुल फॉर्म में नजर आ रही है। एक मई को रिलीज हो रही फिल्म रेड 2 की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आई है। जो आंकड़े एडवांस बुकिंग के सामने आए हैं, वो वाकई कमाल के हैं। बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले है जबरदस्त नोट छाप करोड़ों की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड 2 एक मई को रिलीज हो रही हैं। फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) विलेन के रोल में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने अभी तक एडवांस बुकिंग से 4.94 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही 1.08 लाख टिकिट बिक गई हैं। खबरों की मानें तो सबसे ज्यादा बुकिंग महाराष्ट्र और दिल्ली में हुई है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि एडवांस बुकिंग में फिल्म की कमाई का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है रेड 2 ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकती है।
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के बजट की बात करें तो फिल्म को 48 करोड़ में तैयार किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में काम करने अजय 20 करोड़ रुपए फीस ली है। फिल्म में अजज के साथ वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रितेश देशमुख, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सैल लीड रोल में हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिज और हनी सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता है। 138 मिनट की इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और पनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनाया है।
आपको बता दें कि 2018 में राजकुमार गुप्ता ने अजय देवगन के साथ फिल्म रेड बनाई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 40 करोड़ के बजट में बनी रेड ने 153.62 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में अजय के साथ इलियाना डीक्रूज, सौरभ शुक्ला, सानंद वर्मा, गायत्री अय्यर, विक्रम कोचर, पुष्पा जोशी लीड रोल में थे।