55 साल के अक्षय ने जैकी श्रॉफ के लड़के को बताया अनाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

Published : Feb 02, 2023, 08:39 PM IST
Akshay Kumar

सार

अक्षय कुमार 55 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं। उनकी फिटनेस का राज उनका हार्ड डिसिप्लिन वाला डेली रुटीन है। हाल ही में अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 55 के अक्षय 32 के टाइगर को टक्कर देते दिख रहे हैं।

Akshay Kumar with Tiger Shroff: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय 55 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं। अक्षय कुमार की फिटनेस का राज उनका हार्ड डिसिप्लिन वाला डेली रुटीन है। हाल ही में अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय और टाइगर 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी...' गाने पर नाचते दिख रहे हैं। 55 की उम्र में भी अक्षय का एनर्जी लेवल गजब का है और वो टाइगर को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

अक्षय-टाइगर की जुगलबंदी :

बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही मूवी 'सेल्फी' में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा डायना पेंटी, नुसरत भरूचा और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) काम कर रहे हैं। इसी मूवी का एक गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' हाल ही में रिलीज हुआ था। अक्षय और टाइगर इसी गाने पर डांस मूव्स करते नजर आए। अक्षय-टाइगर का वीडियो देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

अक्षय को लेकर लोगों ने कही ये बात :

एक यूजर ने लिखा- अक्षय का एनर्जी लेवल गजब का है। टाइगर इनसे कितना छोटा है, लेकिन दोनों हमउम्र लग रहे हैं। वहीं एक शख्स ने कहा- अक्षय कुमार से मिलकर टाइगर के एक्सप्रेशन में भी पहली बार चेंज देखने को मिल रहा है। एक और शख्स ने कहा- टाइगर अच्छा है, लेकिन अक्षय सर...। एक ने कहा- अक्षय रियल में खतरों के खिलाड़ी हैं, टाइगर के साथ घूम रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। ये दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी।

गजब दिखा अक्षय का एनर्जी लेवल :

बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ब्लैक ड्रेस में मैचिंग गॉगल पहन डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान 55 साल के अक्षय कुमार का एनर्जी लेवल वाकई कमाल का है। वो 32 साल के टाइगर श्रॉफ से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। यहां तक कि लोग कमेंट में टाइगर से ज्यादा अक्षय कुमार की तारीफ करते दिख रहे हैं। अक्षय का जोश देखकर कोई कह नहीं सकता कि इनमें 23 साल का अंतर है। बता दें कि अक्षय की फिल्म 'सेल्फी' इसी महीने 24 फरवरी को रिलीज हो रही है।

ये भी देखें : 

12 PHOTOS: तैमूर-अबराम पर भारी पड़ा अंबानी का पोता, करन जौहर की पार्टी में मम्मी का हाथ थामे यूं दिखाया जलवा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार