अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी में हैं। शूटिंग सेट से उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनका एक पैर चोटिल है फिर भी वह शूटिंग कर रहे है। फैन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग कर रहे है। शूटिंग सेट से अक्षय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके सीधे पैर में चोट लगी है, फिर भी वे स्टंट सीन कर रहे है। वहीं, बाइक से उतरने में उन्हें क्रू मेंबर्स के साथ टाइगर श्रॉफ मदद कर रहे हैं। अक्षय का वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स करते हुए ताना मार रहे हैं। एक ने लिखा- पैसों के लिए क्या कुछ नहीं करता इंसान। एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- ये अपना पैसा बॉडी डबल के साथ शेयर नहीं करना चाहता। एक बोला- अलगी डिजास्टर के लिए तैयार रहे। एक अन्य ने लिखा- काम है भाई सबको करना पड़ता है, इसमें क्या बड़ी बात है। वहीं, कईयों के अक्षय की तारीफ भी की।