कौन सी है अक्षय कुमार की वो फिल्म, जिसकी 20 मिनट की एंडिंग ने खोले थे दिमाग के ढक्कन

Published : Oct 12, 2025, 07:04 AM IST

अक्षय कुमार की मोस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी और इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्टर किया था। इस फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही जोरदार था, जिसने दर्शकों के दिमाग को हिलाकर रख दिया था।

PREV
17
साउथ की रीमेक है अक्षय कुमार की भूल भुलैया

अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्रथाझु का रीमेक है। इस मूवी के डायरेक्टर फाजिल थे। इसमें मोहनलाल, सुरेश गोपी, शोभना, थिलाकन, नेदुमुदी वेणु लीड रोल में थे। 30 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 7.29 करोड़ कमाए थे।

27
कहां हुई थी फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग

फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग राजस्थान के चोमू पैलेस में हुई थी। ये एक शाही विरासत वाली इमारत है, जो वर्तमान में एक लग्जरी होटल है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग तेरी आंखें भूल भुलैया.. समीर ने लिखा था और नीरज श्रीधर ने गाया था।

ये भी पढ़ें... Akshay Kumar से क्यों इतने अटैच्ड हैं सुनील शेट्टी, कहां हुई थी पहली मुलाकात

37
फिल्म में कब होती है अक्षय कुमार की एंट्री

फिल्म भूल भुलैया शुरू होने के करीब एक घंटे बाद अक्षय कुमार की इसमें एंट्री होती है। बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन को शाइनी आहूजा वाला किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

47
भूल भुलैया की लीड एक्ट्रेस

अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के लिए मेकर्स की पहली पसंद ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ थीं। रानी मुखर्जी को भी अवनी का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन सभी ने ऑफर ठुकरा दिया। बाद में विद्या बालन ने काम किया था। उन्होंने मूवी के आखिरी 20 मिनट के क्लाइमैक्स में ऐसा जबरदस्त रोल किया कि देखने वालो के रोंगटे खड़े हो गए हैं। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फिल्म की एंडिंग शानदार डिजाइन की थी।

57
फिल्म भूल भुलैया की स्टार कास्ट

फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और विक्रम गोखले लीड रोल में थे। फिल्म का स्कोर और साउंडट्रैक रंजीत बारोट और प्रीतम तैयार किया था, इसके गाने समीर और सईद कादरी ने लिखे थे।

67
फिल्म भूल भुलैया का कलेक्शन

फिल्म भूल भुलैया को भूषण कुमार और किशन कुमार ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म का बजट 32 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 82.84 करोड़ कमाए थे। फिल्म भूल भुलैया के 2 सीक्वल बने। 2022 में डायरेक्टर अनीज बज्मी ने भूल भुलैया 2 बनाई, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे। फिर 2024 में भूल भुलैया 3 आई। इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी,विद्या बालन, माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे।

77
साउथ की मणिचित्राथज़ु के बने 3 भाषा में रीमेक

1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्रथाझु का 3 भाषा रीमेक बना। कन्नड़ में अप्थमित्र (2004), तमिल में चंद्रमुखी (2005), बंगाली में राजमोहोल (2005) नाम से रीमेक बने। सभी हिट रहे।

ये भी पढ़ें... Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories