
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज(Mission Raniganj) 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खिलाड़ी कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) रियल लाइफ हीरो पर बेस्ड हैं। डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई की अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, सामने आए एडवांस बुकिंग के आंकड़े खास नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो मिशन रानीगंज ने पहले दिन के लिए अभी तक 16 हजार 725 टिकिट ही बिक्री ही हुई है। और इससे 38.25 लाख रुपए का ही कलेक्शन हो पाया है। एडवांस बुकिंग का आंकड़ा काफी कम और इस लिहाज से फिल्म को पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन करना भी मुश्किल हो जाएगा।
कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की कहानी
बात अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की कहानी की बात करें तो यह एक थ्रिलर मूवी है, जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोल फील्ड्स की भयानक घटना पर बेस्ड है। फिल्म Mission Raniganj में अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले कर रहे हैं, जिन्होंने रानीगंज कोल फील्ड्स में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर का रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।
थैंक यू फॉर कमिंग से क्लैश होगी मिशन रानीगंज
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के साथ भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों में क्लैश भी देखने को मिलेगा। वहीं, इसके अलावा ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट,वरुण शर्मा की फिल्म फुकरे 3 पहले से ही सिनेमाघरों में डटी हुई है।
अक्षय कुमार जरूरत है एक HIT की
अक्षय कुमार पिछले 3-4 साल से एक जबरदस्त हिट की तलाश में है। इस साल आई उनकी फिल्म OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की। वही, 2022 में आई उनकी फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षा बंधन, कठपुतली सुपरफ्लॉप साबित हुईं थी।
ये भी पढ़ें..
सबसे ज्यादा Flop देने वाला कौन है ये बॉलीवुड एक्टर, जो आज भी Big Star
Border 2:फिर दिखेगा देशभक्ति का जज्बा, इन 6 स्टार का नाम TOP लिस्ट में
आने वाली इन 4 धांसू फिल्मों में सनी देओल का दिखेगा और भयानक रूप
तूफान लाएगी बॉलीवुड की ये सुपर जोड़ी, 6 साल बाद फिर लगेगी BO पर आग