Akshay Kumar goes on vacation with daughter Nitara and wife Twinkle : अक्षय कुमार बेहद अनुशासित एक्टर हैं। वे अपनी फैमिली को लेकर बहुत पजेसिव है । हाल ही में खिलाड़ी कुमार कोअपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
एंटरेटनमेंट डेस्क, Akshay Kumar goes on vacation with daughter Nitara and wife Twinkle । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फैमिली को लेकर बहुत पजेसिव हैं। यूं तो वो बेटी नितारा को कैमरे की नज़र से दूर रखते हैं, लेकिन 18 फरवरी को पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए । ब्लैक शर्ट और पेरेलल पेंट में अक्षय कुमार बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे। पत्नी ट्विंकल खन्ना ब्लू डेनिम और टॉप में स्टाइलिश लग रहीं थीं। दोनों की बेटी नितारा भी बहुत क्यूट नज़र आ रहीं थीं। तीनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं ।