अक्षय कुमार की kesari chapter 2 इस तारीख को होगी रिलीज,अनन्या के फैंस एक्साइटेड

Published : Feb 15, 2025, 06:27 PM ISTUpdated : Feb 15, 2025, 06:30 PM IST
Akshay Kumar

सार

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' अब 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होगी। फिल्म बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की ज़िंदगी पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

akshay kumar kesari chapter 2  jallianwala bagh movie c sankaran nair biopic : अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की अवेटेड मूवी केसरी चैप्टर 2-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की रिलीड डेट को रि शेड्यूल किया गया है। ये फिल्म भारत के टॉप बैरिस्टर में शामिल सी शंकरन नायर की लाइफ पर बेस्ड है। 

केसरी चैप्टर 2 की आगे बढ़ी रिलीज डेट

केसरी चैप्टर 2 मूवी 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी। धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, ये मूवी अब 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। सी शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। केसरी चैप्टर 2-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की कहानी रघु पलाट और पुष्पा पलाट की बुक द केस दैट शुक द एम्पायर पर बेस्ड है। बता दें कि रघु पलाट सी. शंकरन नायर के परपोते हैं।

शादी के 22 साल बाद हुई पति की मौत, एक्ट्रेस ने वेलेंटाइन डे पर लिखा इमोशनल पोस्ट

धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर की थी डिटेल

2021 में, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस मूवी के फ्लोर पर जाने की खबर को कंफर्म किया था। डायरेक्टर ने उस समय लिखा था, "एक ऐतिहासिक व्यक्ति सी. शंकरन नायर की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद एक्साइटेड और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे, हालांकि उस समय एक्टर्स की डिटेल शेयर नहीं की गई थी।वहीं धर्मा प्रोडक्शंस का एक नोट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इसमें लिखा था, “ये फिल्म उस फेमस अदालती लड़ाई को उजागर करती है जो शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ी थी। शंकरन नायर की बहादुरी ने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम को प्रज्वलित किया और यह सच्चाई के लिए लड़ने की शक्ति का एक प्रमाण है।” बता दें कि सी शंकरन नायर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायसराय की कार्यकारी परिषद के मेंबर थे।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी