केसरी 2 देखने पहुंची हसीनाओं का जलवा, राशा-सुहाना या फिर अनन्या कौन लगा सबसे हसीन?

Published : Apr 18, 2025, 11:53 AM IST

Kesari 2 Screening: अक्षय कुमार की केसरी 2 की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। स्क्रीनिंग में फैशन का जलवा भी देखने को मिला। एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक स्टाइल में नजर आईं।

PREV
18

बीती रात अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 की स्क्रीनिंग हुई। इवेंट में एक्ट्रेसेस फैशन का तड़का लगाती नजर आईं। सुहाना खान, राशा थडानी से लेकर अनन्या पांडे तक ने अपने ग्लैमरस लुक से सभी को इम्प्रेस किया।

28

अदिति भाटिया इवेंट में बेहद ग्लैमरस नजर आईं। उन्होंने ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस कैरी कर रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। 

38

अपनी कातिलाना अदाओं के लिए फेमस अवनीत कौर भी केसरी 2 की स्क्रीनिंग में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस स्टाइल कर रखी थी।

48

राशा थडानी अपनी अदाओं के लिए फेमस हैं। केसरी 2 देखने पहुंची राशा ने ब्लैक सिगरेट पेंट और व्हाइट शर्ट स्टाइल कर रखा था।

58

इवेंट में वन ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में सुहाना खान ने जलवा दिखाया। सुहाना इस आउटफिट बेहद सुंदर दिख रही थीं।

68

अपनी फिल्म केसरी 2 की स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे पर्पल कलर की साड़ी में नजर आईं। हॉल्टर नेक हैवी ब्लाउज में उनका लुक क्लासी दिख रहा था। 

78

केसरी 2 देखने पहुंची शरवरी वाघ पीले रंग के सूट में नजर आईं। सिम्पल लुक में शरवरी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

88

डायना पेंटी भी केसरी 2 देखने पहुंची थीं। इस मौके पर उन्होंने लॉन्ग कोट और पेंट कैरी कर रखा था। 

Read more Photos on

Recommended Stories