सेल्फी सांग कुड़ी चमकीली में अक्षय कुमार ने डायना पेंटी के साथ मचाया धमाल, हनी सिंह के गाने पर झूमे दर्शक

Published : Feb 19, 2023, 07:04 PM IST
Akshay Kumar

सार

अक्षय कुमार और डायना पेंटी कुड़ी चमकीली के तेज़ बीट्स पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। दोनोंं की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सुपरहिट हो चुकी है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का अगला ट्रैक रिलीज़ कर दिया गया है । कुड़ी चमकीली टाइटल वाले इस सांग हनी सिंह ने गाया, लिखा और कंपोज किया है। वहीं गाने के पिक्चराइजेशन में अक्षय कुमार और डायना पेंटी कुड़ी चमकीली के तेज़ बीट्स पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। दोनोंं की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सुपरहिट हो चुकी है ।

यह गाना सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गया । फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है। अक्षय नाम के ट्विटर यूजर पर लेटेस्ट अपडेट शेयर करते हुए लिखा है, " डायमंड की चमक भी इस # कुड़ी चमकी के सामने फेल है फुल सॉन्ग आउट!"

 

 

मैं खिलाड़ी हो चुका है सुपरहिट

इससे पहले फिल्म मेकर्स ने धांसू ट्रैक मैं खिलाड़ी रिलीज किया था । राज मेहता द्वारा निर्देशित सेल्फी के इस गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के लिए रीक्रिएट किया गया है। इसके ओरिजिनल ट्रैक में अक्षय के साथ सैफ अली खान ने डांस परफॉर्म किया था । यह साल 1994 में आई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रिक्रिएट वर्जन है। इस पर साउथ सुपरस्टार राम चरण से लेकर सलमान खान तक ने अपनी परफॉरमेंस दिखाई है।

सेल्फी को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित किया है, इसमें नुसरत भरुचा भी हैं। यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है। इसका डायरेक्शन ज्यां पॉल लाल ने किया था। सेल्फी अगले हफ्ते 24 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।

 

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

सेल्फी के बाद अक्षय कुमार अली अब्बास जफर की बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। इसमें अक्षय "बड़े" तो टाइगर श्रॉफ छोटे की भूमिका निभाएंगे । बड़े मियां छोटे मियां 1998 की अमिताभ बच्चन और गोविंदा की मुख्य भूमिकाओं वाली हिट फिल्म का रीमेक है। इसे डेविड धवन ने निर्देशित किया था, इसमें माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, परेश रावल और रवीना टंडन भी थे।

 

ये भी पढ़ें..

प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा, देखते ही लोगों ने उड़ाया मजाक

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े