फरहीन कैसे बनीं मनोज प्रभाकर की दूसरी बीवी?
बताया जाता है कि 1993 में एक जिम में फरहीन और मनोज प्रभाकर की पहली मुलाक़ात हुई थी। फरहीन हर दिन जिम जाती थीं और मनोज अपने ट्रीटमेंट के तहत वहां गए थे। उस वक्त वे शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी था। हालांकि, उनकी शादी तनाव से गुजर रही थी। ऐसे में जब फरहीन के साथ उनकी मुलाकातें बढीं तो उन्हें उनसे प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। फरहीन के मुताबिक़, उन्होंने अपने पिता को तीन शादी करते देखा था। इसलिए उन्होंने काफी पहले ही किसी हिंदू से शादी का मन बना लिया था।