अक्षय कुमार-सैफ अली खान 18 साल बाद फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों डायरेक्टर प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म हैवान में हैं। मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये 2026 में आएगी। बताया जा रहा है कि ये मोहनलाल की मूवी ओप्पम (2016) पर बेस्ड है।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने हैवान से पहले करीब 6 फिल्मों में साथ काम किया। इसमें 2 को छोड़ बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
27
फिल्म ये दिल्लगी
अक्षय कुमार-सैफ अली खान की साथ में पहली फिल्म ये दिल्लगी है। 1994 में आई इस फिल्म में उनके साथ काजोल लीड रोल में थी। डायरेक्डर नरेश मल्होत्रा की मूवी का बजट 2 करोड़ था और इसने 10.77 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था।
1994 में आई अक्षय कुमार-सैफ अली खान की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सुपरहिट रही। इसमें शिल्पा शेट्टी, रागेश्वरी, शक्ति कपूर, कादर खान लीड रोल में थे। डायरेक्टर समीर मल्कान की इस मूवी का बजट 3.25 करोड़ था और इसने 13.84 करोड़ कमाए थे।
47
फिल्म तू चोर मैं सिपाही
डायरेक्टर गुड्डू धनोआ की फिल्म तू चोर मैं सिपाही 1996 में आई थी। इसमें अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान, तब्बू और प्रतिभा सिन्हा लीड रोल में थे। 4.25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 10.78 करोड़ कमाए थे। हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
57
फिल्म कीमत-दे आर बैक
1998 में आई फिल्म कीमत-दे आर बैक में अक्षय कुमार, सैफ अली खान के साथ रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, रवि किशन और अनुपम खेर लीड रोल में थे। इसके डायरेक्टर समीर मलकान थे। 4.75 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 9.19 करोड़ कमाए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।
67
फिल्म आरजू
डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा की फिल्म आरजू 1999 में आई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, सैफ अली खान, अमरीश पुरी, परेश रावल और रीमा लागू लीड रोल में थे। 5 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 9 करोड़ कमाए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।
77
फिल्म टशन
2008 में आई फिल्म टशन के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य थे। फिल्म में अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में थे। 31 करोड़ क बजट वाली मूवी ने 51.63 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फ्लॉप रही थी।