अक्षय ने बताया कि देश में ढेरों कहानियां मौजूद हैं। हॉलीवुड हमारी यहां की स्टोरियों से बहुत कुछ लेता है। उनके सुपरहीरो और उनकी महाशक्तियां सभी हमारी पौराणिक कथाओं से इंस्पायर हैं। हमारे पास जिस तरह की कथाएं हैं, वे अविश्वसनीय हैं, जैसे कि मुझे फिल्म से पहले कन्नप्पा के पीछे की कहानी नहीं पता थी।"