अक्षय कुमार की Hera Pheri 3 पर बिग अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग, कब आएगा टीजर

Published : May 13, 2025, 08:10 AM IST
Akshay Kumar Hera Pheri 3

सार

Hera Pheri 3 Update: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर अपडेट सामने आई है। हाल ही में परेश रावल ने क्लियर किया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। मूवी 2026 में रिलीज होगी। 

Akshay Kumar Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी डिटेल्स भी आए दिन सामने आती रहती हैं। फैन्स भी फिल्म की रिलीज की बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मूवी से जुड़ी धांसू अपडेट शेयर की है। जब उनसे पूछा गया कि हेरा फेरी 3 कब फ्लोर पर आ सकती हैं। तो उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग जनवरी-फरवरी 2026 रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रोडक्शन हाउस मूवी को लेकर काम कर रहा है। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को लेकर फिलहाल कोई अपडेट शेयर नहीं की है।

अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 अपनी घोषणा के साथ ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म का टीजर भी शूट किया गया था, हालांकि, इसी अभी तक रिवील नहीं किया। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि फिल्म का टीजर आईपीएल 2025 के दौरान रिलीज किया जाएगा। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद आईपीएल रोक दिया गया और इसलिए हेरा फेरी 3 का टीजर भी होल्ड पर चला गया। मेकर्स अब जल्दी ही टीजर रिलीज की घोषणा करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी।

वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में बिजी अक्षय कुमार

परेश रावल ने इंटरव्यू में अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की अपडेट भी शेयर की। उन्होंने बताया कि वेलकम टू जंगल की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जुलाई और अगस्त ये शूटिंग पूरी हो सकती है। बता दें कि इस समय परेश रावल अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म अगले साल यानी 2026 तक सिनेमाघरों में आएगी।

हेरा फेरी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी

आपको बता दें कि 2000 में डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी आई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। हेरा फेरी को 7.5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 21.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म मलयालम फिल्म रामजी राव स्पिकिंग का रीमेक थी। इसके बाद 2006 में फिर हेरा फेरी आई। ये फिल्म भी जबरदस्त रही। 18 करोड़ में बनी फिल्म ने 69.12 करोड़ का कलेक्शन किया। दोनों ही फिल्मों के हिट होने के बाद मेकर्स ने इसका तीसरा पार्ट बनाने की सोची।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?