1.2.0 (2018)
बजट : लगभग 543 करोड़ रुपए (सभी वर्जन मिलाकर)
डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन बने थे और रजनीकांत इसके हीरो थे। फिल्म का हिंदी वर्जन 189.55 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट रहा था। लेकिन बाकी वर्जनों ने निराश किया था। ओवरऑल यह फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में आती है।