Ali Fazal Upcoming Series-Films: अली फजल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके पास इस समय कई दमदार वेब सीरीज और फिल्में लाइनअप में हैं। ऐसे में आइए उनकी अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट देखते हैं।
अपकमिंग वेब सीरीज 'राख' में अली फजल लीड रोल में नजर आएंगे। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साल 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। कुछ समय पहले ही इसके मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें अली फजल पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे थे।
24
रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम
'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' एक एक्शन से भरपूर वेब सीरीज है। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ सामंथा रुथ प्रभु, वामिका गब्बी और अली फजल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी यह सीरीज साल 2026 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
34
मिर्जापुर- द फिल्म
प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीन धमाकेदार सीजन्स के बाद अब मेकर्स इसे फिल्म के रूप में पेश करने जा रहे हैं। इसमें अली फजल एक बार फिर गुड्डू भैया के किरदार में नजर आएंगे और दर्शकों का दिल जीतेंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में अली फजल भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जबकि इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल, इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।