अनन्या पांडे
ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस बचपन से पटाखों से डरती रही हैं, उनके घर में जो पैट डॉग हैं वो अक्सर पटाखों से डर जाते हैं, एक्ट्रेस को ये बातें भी खलती हैं। वे मानता हैं कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, इसलिए जहां तक हो सके क्रेकर्स का इस्तेमाल कम किया जाना चाहिए।