Ranbir Kapoor Trolled Brutally. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दुबई में वेकेशन मनाकर मुंबई लौट आए है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखने के बाद लोगों रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कुछ घंटे एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों दुबई में छुट्टियां मानकर लौटे हैं। कपल ने मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरामैन को जमकर पोज दिए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रणबीर की एक हरकत लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। दरअसल, फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त रणबीर ने पत्नी आलिया के गले में इस तरह हाथ डाला जैसे वह उनका गला दबा रहे हो। यहीं हरकत लोगों को पसंद नहीं आई। एक बोला- गला ही दबा दोंगे क्या पत्नी का। एक अन्य ने लिखा- आराम से उसे सांस तो ले लेने दो। एक ने लताड़ लगाते हुए लिखा- ये उसकी गर्दन इस तरह क्यों पकड़ रहा है, प्लीज उसे सांस लेने दें। एक बोला- इतना भार मत डाल बच्ची पर गिर जाएगी। एक ने पूछा- क्या इसने पी रखी है। एक बोला- रणबीर पिया हुआ लग रहा है।