2012 में आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपए कमाकर सेमी हिट रही। 2014 में वे बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन करने वाली 'हाईवे', हिट '2 स्टेट्स' और हिट 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नज़र आईं। इन तीनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 30.61 करोड़, 102.13 करोड़ और 76.81 करोड़ रुपए रही थी।