अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने साल 2011 में की शादी
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने अपनी लव स्टोरी को साल 2011 में अंजाम तक पहुंचाया था। दोनों ने हैदराबाद में एक शाही अंदाज में में शादी की थी। इस जोड़े ने 2014 में अपने बेटे अल्लू अयान का वेलकम किया, उसके बाद 2016 में उनकी बेटी अल्लू अरहा का जन्म हुआ।