हाल ही में अमीषा पटेल से पैपराजी ने गदर 3 के बारे में पूछा, इस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा दीं। उन्होंने गदर 2 का डायलॉग दोहराते हुए कहा - दामाद को जाकर लाहौर तो लाने दो ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Gadar 2 : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है । वहीं इस मूवी की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में अमीषा पटेल से पैपराजी ने गदर 3 के बारे में पूछा, इसपर एक्ट्रेस मुस्कुरा दीं। उन्होंने गदर 2 का डायलॉग दोहराते हुए कहा - दामाद को जाकर लाहौर तो लाने दो । इसके बाद एक्ट्रेस ने किलर स्माइल से फैंस को एक्साइटेड कर दिया ।
अमीषा पटेल ने पैपराजी को डिफरेंट एंगल से पोज दिए। हाल ही में कहो ना प्यार एक्ट्रेस को मुंबई के एक थिएटर में स्पॉट किया गया । इस दौरान वे वहां गदर एक प्रेमकथा देखने पहुंची थी । अमीषा को अपने बीच देखकर दर्शक भी जोश में आ गए। देखें अमीषा पटेल का स्टनिंग अंदाज़...