अमीषा पटेल रिवीलिंग टॉपऔर हॉफ पेंट में जमकर मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो जहां खत्म होता है, वहां उनका एक फ्रेंड जाम के साथ अपना पोज़ देते दिख रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ameesha Patel Video : अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं । हाल ही में उनका डीजे के साथ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे डीजे के पास खड़े होकर डांस करती दिख रही हैं । इस पार्टी में वे झूमकर नाच रही हैं। रिवीलिंग टॉप और हॉफ पेंट में जमकर मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो जहां खत्म होता है, वहां उनका एक फ्रेंड जाम के साथ अपना पोज़ देते दिख रहा है।
अमीषा पटेल का बिकिनी लुक भी इस समय काफी चर्चाओं में है। 46 साल की अमीषा अपने बिंदास और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं।