वो मेरी बेटी नहीं बहू है.. जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर क्यों कहीं ये बात?

Published : Aug 13, 2024, 04:00 PM IST
aya bachchan on aishwarya rai

सार

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाह इन दिनों जोरों पर है। हालांकि, अभिषेक खुद इस पर रिएक्ट किया है। इसी बीच जया बच्चन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कब रही है ऐश्वर्या राय मेरी बेटी नहीं बहू हैं। उन्होंने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं...

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सोशल साइट्स से लेकर मीडिया तक में इस वक्त दोनों की तलाक की खबरों पर ही चर्चा हो रही है। इसी बीच जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वे ऐश्वर्या राय के लिए कह रही है कि वे मेरी बेटी नहीं बल्कि बहू हैं। उन्होंने ऐसा क्यों कहा, जानते हैं पूरी कहानी। दरअसल, dystopiacape के इंस्टाग्राम पर जया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में इंटरव्यू दे रही जया ने अपने बच्चों और परिवार को लेकर कई खुलासे किए।

 

 

क्या बोली बहू ऐश्वर्या राय की बारे में जया बच्चन

जया बच्चन के वायरल हो रहे पुराने वीडियो में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेटी और बहू में अंतर होता है। उन्होंने कहा कि बेटियां अक्सर अपने पेरेंट्स को हल्के में लेती है लेकिन ससुरालवालों के साथ उनकी स्थितियां अलग ही होती हैं। वीडियो में जया कहती नजर आ रही हैं कि एक सास के तौर उनका मानना है कि उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ सख्त होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो मेरी बेटी नहीं बल्कि बहू है। उनके साथ सख्त होने का हक उनकी मां को है। जया ने माना कि रिश्ते समय के साथ डेवलप होते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा-"आज मैं खुद को भादुड़ी से ज्यादा बच्चन जैसा महसूस करती हूं।" इंटरव्यू में जया ने यह भी कहा वे एक सख्त मां रही हैं। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा अनुशासन में रखा।

अभिषेक बच्चन ने किया था जया-ऐश्वर्या राय के बीच का रिश्ते का खुलासा

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की थी। कपल की एक बेटी आराध्या है। दोनों ही अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखते हैं और जन्मदिन या एनिवर्सरी पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को दिखाते हैं। अभिषेक ने एक बार कॉफी विद करन में ऐश्वर्या और जया के बीच के रिश्ते को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था जब एक महिला शादी के बाद अपने पति के घर में आती है, तो वह अपने आप को अलग और अकेला महसूस कर सकती है। ऐसे वक्त में सास उस कमी को भरने में खास भूमिका निभाती है।

ये भी पढ़ें...

इन 8 मूवीज में दिखा देश पर मर-मिटने का जज्बा, 1 ने बजट से 14 गुना कमाए

इतना क्लासी और आलीशान है सोनम कपूर का मुंबई वाला घर, 12 INSIDE PHOTOS

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग