वो मेरी बेटी नहीं बहू है.. जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर क्यों कहीं ये बात?

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाह इन दिनों जोरों पर है। हालांकि, अभिषेक खुद इस पर रिएक्ट किया है। इसी बीच जया बच्चन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कब रही है ऐश्वर्या राय मेरी बेटी नहीं बहू हैं। उन्होंने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं...

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सोशल साइट्स से लेकर मीडिया तक में इस वक्त दोनों की तलाक की खबरों पर ही चर्चा हो रही है। इसी बीच जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वे ऐश्वर्या राय के लिए कह रही है कि वे मेरी बेटी नहीं बल्कि बहू हैं। उन्होंने ऐसा क्यों कहा, जानते हैं पूरी कहानी। दरअसल, dystopiacape के इंस्टाग्राम पर जया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में इंटरव्यू दे रही जया ने अपने बच्चों और परिवार को लेकर कई खुलासे किए।

 

Latest Videos

 

क्या बोली बहू ऐश्वर्या राय की बारे में जया बच्चन

जया बच्चन के वायरल हो रहे पुराने वीडियो में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेटी और बहू में अंतर होता है। उन्होंने कहा कि बेटियां अक्सर अपने पेरेंट्स को हल्के में लेती है लेकिन ससुरालवालों के साथ उनकी स्थितियां अलग ही होती हैं। वीडियो में जया कहती नजर आ रही हैं कि एक सास के तौर उनका मानना है कि उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ सख्त होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो मेरी बेटी नहीं बल्कि बहू है। उनके साथ सख्त होने का हक उनकी मां को है। जया ने माना कि रिश्ते समय के साथ डेवलप होते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा-"आज मैं खुद को भादुड़ी से ज्यादा बच्चन जैसा महसूस करती हूं।" इंटरव्यू में जया ने यह भी कहा वे एक सख्त मां रही हैं। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा अनुशासन में रखा।

अभिषेक बच्चन ने किया था जया-ऐश्वर्या राय के बीच का रिश्ते का खुलासा

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की थी। कपल की एक बेटी आराध्या है। दोनों ही अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखते हैं और जन्मदिन या एनिवर्सरी पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को दिखाते हैं। अभिषेक ने एक बार कॉफी विद करन में ऐश्वर्या और जया के बीच के रिश्ते को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था जब एक महिला शादी के बाद अपने पति के घर में आती है, तो वह अपने आप को अलग और अकेला महसूस कर सकती है। ऐसे वक्त में सास उस कमी को भरने में खास भूमिका निभाती है।

ये भी पढ़ें...

इन 8 मूवीज में दिखा देश पर मर-मिटने का जज्बा, 1 ने बजट से 14 गुना कमाए

इतना क्लासी और आलीशान है सोनम कपूर का मुंबई वाला घर, 12 INSIDE PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market