
Amitabh Bachchan Fans Thankful Rainy Day : अमिताभ बच्चन ने रविवार को भारी बारिश के बावजूद मुंबई में उनके घर जलसा के बाहर उनसे मिलने आए अपने फैंस के प्रति आभार जताया है। अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने कहा कि वह उन लोगों के सामने झुके और उनके लिए प्रेयर की। अमिताभ ने कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें कई लोग बारिश में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई की मूसलाधार बारिश में जलासा के आगे अड़ी रही भीड़
अमिताभ बच्चन ने भारी बारिश के बावजूद उनसे मिलने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। तस्वीरों में अमिताभ ने अपनी और अपने घर जलसा की झलक भी दिखाई। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मूसलाधार बारिश, लेकिन वो खड़े रहे, अड़े रहे। इस स्नेह का मेरे पास कोई उतर नहीं, न कोई शब्द ।"
अमिताभ ने कहा कि हालांकि उन्होंने उनसे घर वापस जाने के लिए कहा, लेकिन वे वहीं खड़े रहे। "बस ईश्वर की कृपा बनी रहे-मुझ पर नहीं-आप पर जिनका स्नेह कोई भी बारिश रोक नहीं सकता। बहुत कहा कि आप लोग घर जाओ, पानी बरस रहा है, लेकिन नहीं। वे बिल्कुल अपनी जगह पर खड़े रहे, अंगद की तरह अड़े रहे। मैं तो नतमस्तक हूं उनके इस डेडीकेशन के आगे।
फैंस के पागलपन को देख हैरान रह गए बिग बी
अमिताभ ने फैंस के प्रति अपना प्यार, आभार जताया । एक्टर ने उन फैंस के प्रति अपना सम्मान भी व्यक्त किया जिन्होंने उनसे मिलने के लिए इस तरह का कष्ट उठाया। उन्होंने आगे कहा, "भारी बारिश हो रही है...और वे वहां पूरे डिसीप्लेन के साथ खड़े हैं...नहीं, वे नहीं...मैं...मैं उनके प्रति अपना सम्मान जताता हूं...आस-पास की इमारतों से वे अपना प्यार दिखाते हैं...मैं उन्हें नोटिस करने की कोशिश करता हूं...और हमेशा उनके अभिवादन को एक्सेप्ट करता हूं...वे इसे स्वीकार करते हैं...यह एक इमोशनल एहसास है।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।