हरिवंश राय बच्चन ने सिर्फ दूल्हे ही नहीं, दुल्हन जया बच्चन के बारे में भी लिखा है। वे लिखते हैं, "जया अपने दुल्हन के लिबास में थी और पहली बार मैंने उनके चेहरे पर लाज महसूस की, जो कि खूबसूरती का खास पहलू है। वह एक्ट्रेस होने के नाते शर्मीली होने का दिखावा करने में माहिर थी, लेकिन मैंने जो देखा वह नेचुरल और रियल था।"