Bollywood Actors Married Co Stars : बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने रील लाइफ में साथ काम करने के बाद रियल लाइफ में शादी रचाई। यहां 10 ऐसे ही जोड़ों की कहानी।
Bollywood Actors Married Co Stars : बॉलीवुड में अमिताभ ब्चन और जया भादुड़ी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी समेत कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने रील लाइफ में साथ काम करने के बाद रियल लाइफ में शादी रचाई। यहां ऐसे 10 जोड़ों की जानकारी शेयर की जा रही है।
212
Dharmendra and Hema Malini
शोले, सीता और गीता, रजिया सुल्तान में काम कर चुके धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी।
312
Amitabh Bachchan and Jaya Bhaduri
जंजीर 11 मई 1973 को हुई थी रिलीज हुई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही रील लाइफ के हीरो-हीरोइन यानि अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने शादी कर ली थी।
अमिताभ और जया ने ‘अभिमान’, शोले’, ‘बंसी बिरजू’, ‘मिली’ ‘चुपके चुपके’ और ‘सिलसिला’ मूवी में काम किया है।
512
Dilip Kumar and Saira Banu
सायरा बानो मुगल-ए-आजम के प्रीमियर में गईं थीं, यहां उनकी मुलाकात दिलीप कुमार से हुई, फिर दोनों ने साथ में फिल्मों साइन की। इस बीच साल 1966 में दोनों ने शादी कर ली, उनके बीच 22 साल का का अंतर था।
612
Sunil Dutt and Nargis
मदर इंडिया में सुनील दत्त ने नरगिस को आग से बचाया था। इसके बाद दोनों करीब आए, फिर दोनों ने साल 1958 में दोनों ने शादी कर ली।
712
Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai
ढाई अक्षर प्रेम के (2000), गुरु, सरकार राज, रावण और उमराव जान जैसी फिल्मों में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साथ काम किया। दोनों ने 2007 में दोनों ने शादी की।
812
Akshay Kumar and Twinkle Khanna
इंटरनेशनल खिलाड़ी और जुल्मी में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साथ किया है। दोनों ने साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली।
912
Ajay Devgan and Kajol
अजय और काजोल ने हलचल, प्यार तो होना ही था, और दिल क्या करे फिल्में साथ की थी। साल 1999 में दोनों शादी की।
1012
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor
टशन और कुर्बान में सैफ और करीना ने साथ काम किया है। साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया । ।
1112
Ranveer Singh and Deepika Padukone
राम-लीला (2013), बाजीराव मस्तानी,पद्मावत में दोनों ने साथ काम किया था। दोनों ने साल 2018 में शादी की।
1212
Riteish Deshmukh and Genelia D'Souza
तुझे मेरी कसम (2003), तेरे नाल लव हो गया में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने साथ काम किया था। दोनों ने 2012 में शादी की।