अनिल कपूर ने में फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें 'बेटा', 'मिस्टर इंडिया', 'कर्मा', 'मेरी जंग' जैसी फिल्मों में दिखा गया और सारी फिल्में लोगों को खूब पसंद आईं। आपको बता दें अनिल कपूर इस समय करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।