
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट कुछ घंटों में 7 फेरे लेने के बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले अनंत की बारात जियो वर्ल्ड सेंटर से निकली। दूल्हा बने अनंत की फोटोज और वीडियो पहली बार सामने आए। लाल साफा और काजरी चमकीली शेरवानी में अनंत कमाल लगे। वहीं, अनंत की बारात में बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर डांस किया। इस मौके पर अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, संजय दत्त सहित कई सेलेब्स जमकर नाचे। इतनी ही नहीं दूल्हा बने अनंत भी अपनी ही बारात में जमकर नाचे। अनंत का अपनी ही बारात में डांस करते वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अनंत साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। रजनीकांत को डांस करता देख बाकी स्टार्स में भी जोश भर गया।
अनंत अंबानी की बारात
अनंत अंबानी की बारात धूमधाम से जियो वर्ल्ड सेंटर से निकली। बाराती बने देसी-विदेशी मेहमान जमकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। अनंत के साथ जहां एक तरफ संजय दत्त ने जमकर डांस किया तो दूसरी तरफ अनिल कपूर ए जी ओ जी.. गाने पर झकास डांस करते नजर आए। भाई की बारात में डांस करने में ईशा अंबानी भी पीछे नहीं रही। वहीं, पिता मुकेश अंबानी भी डांस करते नजर आए।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट कब लेंगे फेरे
रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के 7 फेरों से पहले मिलनी और वरमाला सेरेमनी होगी। बताया जा रहा है कि कपल के फेरों की रस्म करीब 9.30 बजे शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी। आपको बता दें कि अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन 4 दिन चलेंगे। अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड के हिसाब से 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में देश-विदेश से आए सेलेब्स हिस्सा लेंगे।
- अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का 14 और 15 जुलाई को मंगल उत्सव और ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। 15 जुलाई को रिसेप्शन शाम 7.30 बजे से जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
Anant Ambani के बाराती बनने उमड़ा बॉलीवुड, देखें कौन-कौन पहुंचा, PICS
बेटे अनंत की बारात में जमकर नाची नीता अंबानी, ये CELEBS बने बाराती