Ananya Panday Hidding Face. अनन्या पांडे का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना चेहरा मोबाइल से छुपाती नज आ रही है। अनन्या को ऐसा करता देख लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
एंटरटेनमें डेस्क. अनन्या पांडे (Ananya Panday) का कुछ मिनट पहले एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह मोबाइल से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही हैं। अनन्या के इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- ऐसा क्या कर लिया कि मुंह छुपाने की जरूरत पड़ी। एक ने पूछा -कुछ कांड करके आई हो क्या। एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- पिंपल हो गए होंगे। एक ने ताना मारते हुए लिखा- ये जानती है हम इसे देखना नहीं चाहते इसलिए मुंह छुपा रही है। एक ने लिखा- मेकअप पर इतनी निर्भर कि वो अपना असली चेहरा भी नहीं दिखा पा रही। एक बोला- गलत काम करके आई होगी। एक अन्य ने लिखा- दीदी ने मेकअप नहीं किया होगा असली चेहरा कैसे दिखेगी मीडिया को डर नहीं जाएंगे सब। एक बोला- लोग डर ना जाए इसलिए छुपा रही फेस। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स करते हुआ जमकर मजे लिए।