
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में बिजी हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म नो एंट्री 2 (No Entry 2) को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की स्टारकस्ट को लेकर काफी कश्मकश हैं। दरअसल, फिल्म के तीनों लीड हीरो वरुण धवन (Varun Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तो फाइनल है, लेकिन लीड एक्ट्रेसेस को लेकर पेंच फंसा हुआ है। फिल्म में करीब 7 एक्ट्रेसेस होंगी, ये सुनकर हर कोई हैरान हैं। आपको बता दें कि फिल्म के तीनों लीड हीरो का डबल रोल है और इसलिए मूवी में इतनी सारी हीरोइनें होगी।
कब शुरू होगी नो एंट्री 2 के लिए एक्ट्रेसेस की कास्टिंग
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म नो एंट्री 2 का कास्टिंग 15 अगस्त के बाद शुरू होगी। मेकर्स की प्लानिंग है कि मूवी के लिए टॉप एक्ट्रेसेस को ही कास्ट किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन, पूजा हेगड़े, सारा अली खान, तृप्ति डिमरी, श्रद्धा कपूर, मानुषी छिल्लर के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। मेकर्स जल्दी ही मूवी की फाइनल लीड एक्ट्रेसेस के नामों का खुलासा करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2024 के आखिरी तक शुरू हो सकती है।
2005 में आई नो एंट्री का सीक्वल है No Entry 2
आपको बता दें कि नो एंट्री 2 साल 2005 में आई फिल्म नो एंट्री का सीक्वल है। इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान थे। हालांकि, इनमें से कोई भी नो एंट्री 2 में नजर नहीं आएगा। नो एंट्री 2 से जुड़े सोर्स का कहना है कि अनीस बज्मी ने फिल्म के लिए शानदार स्क्रिप्ट लिखी है। मेकर्स फिल्म को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अनीस अपनी मूवी भूल भुलैया 3 पर भी जोरों से काम कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज भी नजर आएंगे। मूवी इसी साल 1 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
क्यों संजय दत्त के साथ नहीं रहती बेटी त्रिशाला, क्या है इनकम का जरिया
बॉलीवुड की TOP एक्ट्रेस रही इस बच्ची को पहचाना, अब कर रही मां के रोल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।