
Anil Kapoor Post On Operation Sindoor : अनिल कपूर ने आखिरकार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों ( Indian Armed Forces) की तारीफ की है। उन्होंने सैनिकों का साहस और वीरता के लिए उनका आभार भी जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट किया है। हालांकि उनके मैसेज और इतना लेट रिएक्ट करने पर आड़े हाथों लिया है।
पोस्ट में अनिल ने लिखा, "जो करना था, वह किया गया। किस फैमिली के सदस्यों में मतभेद नहीं होते, लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है, तो हम एक साथ खड़े होते हैं। हमेशा से हैं, हमेशा रहेंगे। हमारे सशस्त्र बलों के प्रति Thankful हूं कि वे डटे रहे और वीरता के साथ जवाब दिया। भारत भूलता नहीं। भारत माफ नहीं करता। जय हिंद…जय हिंद की सेना!"
अनिल के पोस्ट पर फैंस ने रिएक्ट किया है। ज्यादातर लोगों ने अनिल को इस मुद्दे पर इतना लेट पोस्ट करने के लिए आड़े हाथों लिया। एक नेटीजन्स ने लिखा, "आप बहुत देर से आए सर"। दूसरे ने कहा, "मुंबई में सुबह हो गई।" तीसरे ने कहा, "इन सेलिब्रिटी को क्या हो गया है, अब वे सभी पोस्ट कर रहे हैं, क्या उन्हें नहीं पता कि युद्ध पहले ही समाप्त हो चुका है?" एक यूजर ने पूछा, "कैसे अचानक सभी सेलिब्रिटी देशभक्ति पर पोस्ट करने लगे..भाई लोग सीज फायर हो गया है..अब क्यों?"
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में9 जगहों पर स्ट्राइक की थी। इसके बाद टेंशन बढ़ गई थी।