अनिल कपूर ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर, कहा- नहीं बर्बाद कर सकता उनकी जिंदगी

Published : Oct 22, 2024, 01:16 PM IST
अनिल कपूर ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर, कहा- नहीं बर्बाद कर सकता उनकी जिंदगी

सार

अनिल कपूर ने 10 करोड़ के ऑफर को ठुकराकर फैंस का दिल जीत लिया है. लेकिन शाहरुख़ खान और अजय देवगन पर लोग क्यों भड़के हुए हैं?   

आजकल की फ़िल्में और फ़िल्म स्टार्स युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं, इस गंभीर आरोप के बीच कई कलाकार पैसे के लालच में ज़हरीले विज्ञापनों में काम कर रहे हैं. इनमें से एक है गुटखा-पान मसाला का विज्ञापन. अक्षय कुमार ने भी इसी विज्ञापन में काम किया था, लेकिन बाद में गलती मानकर पीछे हट गए. कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश ने भी ऐसे विज्ञापनों से दूरी बनाई. लेकिन करोड़ों के मालिक शाहरुख़ खान और अजय देवगन आज भी इन्हीं विज्ञापनों में नज़र आ रहे हैं. अक्षय कुमार की जगह अब टाइगर श्रॉफ ने ले ली है!

युवाओं की जिंदगी से नहीं करूंगा खिलवाड़ और अनिल कपूर ने ठुकरा दिया 10 करोड़ का ऑफर
 

खबर है कि इसी विज्ञापन के लिए अनिल कपूर को 10 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने लोगों, खासकर युवाओं की ज़िंदगी से खिलवाड़ न करने की बात कहते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया. उनके इस कदम की फैंस ने खूब तारीफ की है. लोगों का कहना है कि पैसे के लालच में लोगों को मौत के मुँह में धकेलने वाले कलाकार ऐसे विज्ञापनों में काम करते हैं, लेकिन अनिल कपूर ने सबके लिए एक मिसाल कायम की है.

अक्षय कुमार मांग चुके हैं माफी, कहा था- नेक काम में लगाएंग ऐसी कमाई

ऐसे विज्ञापनों का असर देखने को मिलता है, कई लोग इनकी लत के शिकार हो जाते हैं. फिटनेस की बात करने वाले अक्षय कुमार के गुटखा विज्ञापन में काम करने पर लोगों ने काफी नाराज़गी जताई थी. इसके बाद अक्षय ने विमल के विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया. अप्रैल 2022 में एक ट्वीट में अक्षय ने माफ़ी मांगते हुए कहा था कि उन्हें लोगों के रिएक्शन का असर हुआ है और वो तंबाकू को बढ़ावा नहीं देंगे. उन्होंने विज्ञापन की कमाई नेक काम में लगाने की बात भी कही थी.
  
अक्षय कुमार ने अपने वादे को निभाया. लेकिन इसी विज्ञापन में काम करने वाले शाहरुख़ और अजय देवगन चुप हैं. इसलिए लोग उन पर भड़क रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इन्हें भगवान मानकर पूजते हैं लोग, शर्म नहीं आती. करोड़ों कमाने के लिए अपने चाहने वालों की जान से खेल रहे हैं ये लोग.

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!