अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जबरदस्त वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो शर्टलेस होकर माइनस -110 डिग्री में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनिल शॉर्ट्स, मास्क और विंटर गियर में दिखाई दे रहे हैं। अनिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '40 में नॉटी होने का टाइम गया। ये 60 में सेक्सी होने का समय है। फाइटर मोड ऑन है।' अब अनिल के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अनिल की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अनिल की सेहत को लेकर चिंता भी कर रहे हैं। अनिल ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ऑक्सीजन मास्क लगाकर ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे। आपको बता दें अनिल ये एक्सरसाइज सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' के लिए कर रहे है। इस फिल्म में अनिल के साथ-साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं।