9 मार्च को जब सतीश कौशिक अपने एक दोस्त की होली पार्टी में शामिल होने गुड़गांव गए थे, तब दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। सतीश अपने पीछे पत्नी और 11 साल की बेटी को छोड़ गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत फिल्ममेकर और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की प्रेयर मीट सोमवार को उनके घर पर रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड से कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जिनमें विद्या बालन, अशोक पंडित, अनुपम खेर, गजेन्द्र चौहान और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज शामिल थे। अनुपम खेर(Anupam Kher) इस दौरान पूरे समय सतीश कौशिक की पत्नी शशि और बेटी वंशिका के साथ फैमिली मेंबर की तरह खड़े रहे। उन्होंने सतीश की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अनुपम ने प्रार्थना सभा का एक इनसाइड वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे अपने खास दोस्त सतीश को श्रद्धांजलि देते हुए किस तरह भावुक हो गए।
अनुपम ने यह लिखा तस्वीर के साथ
अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा है, "जा! तुझे माफ़ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं निश्चित तौर पर तुझे लोगों की हंसी में पा लूंगा। लेकिन हमारी दोस्ती की कमी हर दिन खलेगी। अलविदा मेरे दोस्त। तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में। तू भी क्या याद रखेगा।" बता दें कि अनुपम खेर ने वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'द ग्रेट गैम्बलर' का गीत ' दो लफ्जों की है दिल की कहानी' लगाया है। अनुपम का वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स को सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' की याद आ रही है, जो दोस्ती पर बेस्ड थी।
इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
अनुपम के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "दोस्त हो तो ऐसा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ऐसा लग रहा है, जैसे कि 'ऊंचाई' मूवी के किरदारों को असल लाइफ में देख रहा हूं। दोस्ती जिंदाबाद।" एक यूजर ने लिखा है, "बेहद इमोशनल सर। इसे कहते हैं सच्चा प्यार और दोस्ती।" एक यूजर का कमेंट है, "कैप्शन ने मुझे रुला दिया।" एक यूजर ने लिखा है, "दोस्ती हो तो ऐसी हो।" एक यूजर का कमेंट है, “कितना प्यारा दोस्तना है दोनों का। लव यू।”
और पढ़ें…
450 करोड़ में बन रही Pushpa 2 The Rule को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का टीजर
धमकी के बीच सलमान खान ने शेयर किया नए गाने का प्रोमो, देखकर लोग बोले- ये है भाई का जलवा